नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि नेट प्रैक्टिस के दौरान उन्हें छेड़ना खतरे से खाली नहीं होगा। उन्होंने माना कि नेट में बुमराह की गेंदों को खेलते वक्त ज्यादातर बल्लेबाज बहुत सावधानी बरतते हैं। वह कोई ऐसा वैसा शॉट खेलने से बचते हैं जिससे बुमराह का ईगो हर्ट हो जाए। वो दांत पीसता रहता है, अगर वो बिदक गया तो अगली गेंद पर मुश्किल हो जाएगी। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे यूट्यूब टैनल पर जब मेजबान जतिन सप्रू ने केएल राहुल से कहा कि आईपीएल में तो आपने बुमराह की गेंदों पर खूब रन बटोरे हैं तब स्टार बैटर ने बहुत मजेदार जवाब दिया। केएल राहुल ने कहा, 'मैं सहमत नहीं होऊंगा क्योंकि अगली बार नेट में वो मेरा सिर फोड़ देगा। वो अगले सेशन में मेरा सिर या मेरा अंगूठा तोड़ देगा। इसलिए मैं कुछ नहीं कह रह...