नई दिल्ली, जून 2 -- मुंबई इंडियंस (एमआई) का आईपीएल 2025 फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा गया है। एमआई को क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने पांच विकेट से धूल चटाई। मुंबई ने अहमदाबाद के मैदान पर 203/6 का विशाल स्कोर बनाया लेकिन पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत छीन ली। अय्यर ने चौथे नंबर पर उतरने के बाद 41 गेंदों में पांच चौकों और 8 छक्कों की बदौलत नाबाद 87 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पंजाब ने 6 गेंद बाकी रहते विजयी परचम फहराया। एमआई की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने किसी खिलाड़ी पर दोष नहीं मढ़ा। उन्होंने एक तरह से खुद हार की जिम्मेदारी ली। कप्तान ने कहा कि अगर शायद मैंने अपने खिलाड़ियों को थोड़ा बेहतर तरीके से मैनेज किया होता तो नतीजा अलग हो सकता था। क्वालीफायर-2 गंवाने के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक ने कहा, '' श्रे...