बागपत, जुलाई 29 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव में तब्लीगी जमात में शामिल किशोर को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दो युवकों ने कुकर्म किया। किशोर को होश आया, तो उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद किशोर के पिता ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित किशोर को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भिजवा दिया है। निवाड़ा गांव में एक श्रमिक परिवार के साथ रहता है। श्रमिक ने बताया कि उसका 16 वर्षीय बेटा गांव की मस्जिद में चल रही तीन दिवसीय तब्लीगी जमात में शामिल होने के लिए गया था। बताया कि वहां गांव के दो युवकों ने उसके पुत्र को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया और बारी-बारी से कुकर्म किया। बेटे को होश आया, तो उसने विरोध जताया। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी पिटाई की और परिजनों या फिर पुलिस को सूच...