कानपुर, नवम्बर 22 -- दिल्ली ब्लास्ट और उससे जुड़ी खुफिया को रिपोर्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल कानपुर इकाई ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल को ज्ञापन देकर तब्लीगी जमात राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। हिंदू संगठनों के अनुसार दिल्ली ब्लास्ट को करने वाले आरोपितों ने तब्लीगी जमात के नेटवर्क का प्रयोग किया है। इस संगठन की गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। हिंदू संगठनों ने हवाला दिया कि सऊदी अरब, ईरान,उज्बेकिस्तान समेत कई मुस्लिम देशों ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया है। जिसे देखते हुए भारत में इस संगठन की गतिविधियों की व्यापकर जांच और नियंत्रण की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...