फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- नूंह। फिरोजपुर झिरका में आयोजित तब्लीगी जमात का जलसा सुनने जा रहे एक युवक की रविवार शाम गांव लुहिंगाकलां के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौत हो गई। उसकी पहचान कमरूद्दीन के रूप में हुई है। इस हादसे में दूसरा युवक घायल हो गया। पुन्हाना थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मृतक कमरूद्दीन राजस्थान के डीग स्थित गांव घोसिंगा का रहने वाला था। उसके चचेरे भाई जमशेद ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि रविवार शाम को वह बाइक से फिरोजपुर झिरका में आयोजित तब्लीगी जमात के जलसा में भाग लेने जा रहे थ। गांव लुहिंगाकलां के पास उन्हें गांव का ही हायात नामक युवक मिल गया। वह बाइक रोककर उससे बात करने लगे। कमरूद्दीन बाइक से उतरकर सड़क किनारे हायात के पास जाकर खड़ा हो गया। तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने कमरूद्दीन और हायात को टक...