साहिबगंज, मई 4 -- राजमहल, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र जमालपुर गांव के चैता कुजूर के पुत्र जिशु कुजूर (30) की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ने से मौत हो गई। वो राजमहल अनुमंडल अस्पताल में होमगार्ड के रूप में सेवा रहा था। परिजनों के अनुसार बीते शुक्रवार को अनुमंडल अस्पताल में सुबह नौ से दोपहर 3:00 बजे तक की उसकी ड्यूटी थी। दोपहर के करीब 12 बजे करीब उसकी तबीयत अचानक खराब होने लगी। तभी उन्होंने अस्पताल में ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर से अपना इलाज कराया और प्रभारी उपाधीक्षक से छुट्टी लेकर घर चलाया गया। रात करीब1 से 20 दो बजे उसकी तबीयत अचानक और बिगड़ गई । कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। इधर,जिशु कुजूर के निधन पर साथ काम करने वाले सहयोगी होमगार्ड के जवान उसके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया । अस्पताल कर्मियों के बीच भी शोक की लहर है। मृतक के अपने पीछे...