देवघर, अगस्त 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। बाबा वैद्यनाथधाम पूजा-अर्चना के लिए आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। श्रद्धालु उत्तर प्रदेश स्थित देवरिया जिले के भलवानी गांव निवासी बिको उपाध्याय, पिता स्व. सुदामा उपाध्याय है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाबा वैद्यनाथधाम जलार्पण व पूजा करने के उद्देश्य से आए थे। रविवार की अहले सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उनके साथ आए अन्य श्रद्धालुओं ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के साथ आए श्रद्धालु और परिजनों में मातम पसर गया। अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव का अंतिम संस्कार के लिए घर ...