जमशेदपुर, जुलाई 29 -- जमशेदपुर । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा की एक और छात्रा की तबीयत खराब होने पर मंगलवार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती हुई। दोपहर में पहुंची महिता महतो के हाथ पैर में झनझनाहट और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती किया गया। छात्रा ने बताया कि उसे भी 200 बार उठक बैठक करने को कहा गया था लेकिन वह पूरा नहीं कर सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...