रांची, मार्च 9 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कनभीठा निवासी आर्मी जवान 42 वर्षीय छोटन उरांव का अंतिम संस्कार रविवार को सैन्य सम्मान के साथ किया गया। सेना के जवानों द्वारा हवाई फायरिंग कर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। परिजनों ने बताया कि वे बरेली में तैनात थे, परंतु कुछ माह पूर्व एसी सेंटर बेंगलुरु में कोर्स करने गए थे। गुरुवार की सुबह फोन आया कि उनकी तबीयत खराब है और उन्हें अस्पताल में ले जाया गया है कुछ ही घंटे के बाद उन्हें उनकी मौत की सूचना मिली। छोटन की एक चार माह की बेटी है। उनकी मौत से पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटन छह भाइयों और तीन बहनों में चौथे नंबर पर थे। उनके पिता सुका उरांव एक किसान हैं। मुड़मा चौक पर दी गई श्रद्धांजलि जब छोटन उरांव के शव को आर्मी वाहन से उनके पैतृक गांव कनभीठा ले जाया जा रहा था, इस दौरान ग्राम...