नई दिल्ली, जून 18 -- Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच बीते 6 दिनों से भीषण संघर्ष जारी है। इजरायल ने ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। ईरान के कई सैन्य अधिकारियों और खामनेई के करीबियों को इजरायल ने मार गिराया है। इस जंग में अब तक इजरायल हावी होता नजर आ रहा है। इन सब के बीच यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ईरान ने जिन प्रॉक्सी समूहों को बरसों तक पाला, उन्हें बेहिसाब धन और हथियार मुहैया करवाए, उनके लिए दुश्मनों से लड़ा, वे प्रॉक्सी गुट कहां हैं? इजरायल के लिए हमेशा से सबसे बड़ा डर यह रहा है कि ईरान एक दिन अपने सहयोगी प्रॉक्सी गुटों के शक्तिशाली नेटवर्क के साथ मिलकर इजरायल पर हमला कर देगा। ईरान ने इराक, यमन और लेबनान जैसे देशों में इजरायल के खिलाफ कई इस्लामी समूहों को खड़ा किया है। हालांकि इजरायल ने बीते शुक्रवार को जब से ईरान ...