जमुई, अप्रैल 27 -- तबाही का सबब बनता रहा है झाझा में दमकल का न होना तबाही का सबब बनता रहा है झाझा में दमकल का न होना विगत के सालों से ले हाल तक बर्िंनग टे्रन की 2 घटनाओं तथा रेल पटरियों के करीब जंगलों में अगलगी समेत आग के तांडव की कई बड़ी घटनाएं घट चूकी हैं झाझा, निज संवाददाता साल-दर-साल अगलगी की कई वारदातों का गवाह बनते आए झाझा पुलिस अनुमंडल मुख्यालय में दमकलों के उपलब्ध न होने की पीड़ा न केवल इलाके के आमलोगों को लगातार सालती रही है। अपितु,दमकल की अनुपलब्धता कई मौकों पर रेलवे के लिए भी परेशानी व समस्या का सबब बनती देखी गई है। ऐसे में झाझा में भी फायर सब स्टेशन की स्थापना के साथ यहां अग्निशमन के पर्याप्त संसाधन सुलभ कराए जाने की मांग गुजरे लंबे अर्से से उठती रही है। विभिन्न संगठनों के पहरूओं के अलावा विगत में मेमू शेड के एक तत्कालीन डीईई एम...