विशेष संवाददाता, जून 21 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भ्रष्टाचार के पैसे के बंटवारे को लेकर सरकार में झगड़ा हो रहा है। कहीं मंत्री-अधिकारी में झगड़ा है, तो कहीं जिलों में अधिकारियों-अधिकारियों में है। कानपुर में अधिकारियों के झगड़े में भाजपा के विधायक खेमों में बंट गए। सपा प्रमुख ने कहा है कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं। प्रदेश में कोई कहीं भी सुरक्षित नहीं है। थानों के सामने हत्याएं हो रही हैं। गाजियाबाद में एफआईआर लिखाने गया तो हत्या हो गई। सराकर बताए कि हर जिलों में टॉप टेन अपराधी कौन है। कन्नौज, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, कुशीनगर, वाराणसी, कौशांबी, मिर्जापुर और अन्य जिलों के टॉप टेन अपराधियों की सूची जारी हो। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कि समाजवादी...