लखनऊ, नवम्बर 11 -- रहीमाबाद। प्राथमिक विद्यालय कैथूलिया में 56 बच्चों पर दो शिक्षक थे। एक शिक्षक का तबादला पास के गांव सभा खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में कर दिया गया। एक शिक्षक दिन भर विभागीय कामकाज में लगे रहते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जबकि यहां पहले से दो शिक्षक और 35 छात्र हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर शिक्षक कृष्ण कुमार का तबादला निरस्त करवाने की मांग की है। जिससे बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...