मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अपने तबादले के विरोध में एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नलिन विलोचन ने रजिस्ट्रार को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि वह आयोग की अनुशंसा पर नियुक्त प्राचार्य हैं। वह इस कॉलेज में आने से पहले एमएसकेबी के प्राचार्य थे। पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर मैंने खुद विवि को इसकी सूचना दी थी और स्थानांतरण का अनुरोध किया था। मेरा स्थानांतरण नियमित प्राचार्य के तौर पर न करके पूर्णकालिक प्रभारी के तौर पर ही एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में किया गया था। मैंने कई बार विवि से अनुरोध किया कि मैं नियमित प्राचार्य हूं, इसलिए मेरा स्थानांतरण किया जाये पर विवि ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि विवि ने नियमित प्राचार्य का स्थानांतरण किया है और मैं नियमित प्राचार्य के तौर प...