आदित्यपुर, अगस्त 26 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित वरुण बेवरेज लिमिटेड (पेप्सी कंपनी) के कर्मचारियों ने सोमवार को तबादले का विरोध करते हुए कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया। कामगारों ने एसएमबी मजदूर यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन नौकरी से हटाने की नीयत से दूर-दराज राज्यों में भेज रही है, जिससे कि कामगार नौकरी छोड़ दें। एसएमबी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सीडी मिश्रा ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों को दूर दराज के राज्यों में भेजने के नाम पर हटाया जा रहा है। इससे कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। उन्होंने प्रबंधन से मांग की कि इस निर्णय को अविलंब वापस लिया जाए। गेट जाम की सूचना पर आदित्यपुर पुलिस पहुंची, जिसके बाद कंपनी प्रबंधन से वार्ता की गयी। पुलिस ने प्रबंधन से ...