सुल्तानपुर, जून 19 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के आगे मुख्य अभियंता के आदेश का कोई मायने नहीं है। एक वर्ष पहले लखनऊ मुख्यालय के सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता के आदेश पर अमेठी जनपद के लिए स्थानान्तरित किए गए ड्राफ्टमैन को अब तक रिलीव नहीं किया जा सका है। सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता परियोजना एवं नियोजन संदीप कुमार के निर्देश पर मुख्य अभियंता कार्मिक राम प्रताप सिंह ने 28 जून वर्ष 2024 को शारदा सहायक खण्ड-49 में कार्यरत ड्राफ्टमैन शरद कुमार का उनके स्वयं के अनुरोध पर अमेठी जनपद के लिए नलकूप खण्ड में तबादला किया गया था। इस बारे में अधिशासी अभियंता अमित चौधरी ने बताया कि शासन स्तर से ड्राफ्टमैन का तबादल एक साल पहले किया गया,उनक स्थान पर कोई दूसरा ड्राफ्टमैन नहीं दिया गया। जिसके कारण रिलीव नहीं किया गया...