बदायूं, जून 22 -- बेसिक शिक्षा विभाग में अंतरजनपदीय तबादला प्रकिया के तहत जिले से 143 शिक्षक गैर जनपद जा चुके हैं और इतने ही शिक्षक जिले में ज्वाइन कर चुके हैं। अब इन शिक्षकों के लिए वेतन की चिंता सता रही हैं, क्योंकि इन शिक्षकों की आईडी और एलपीसी अब तक ट्रांसफर नहीं हुयी है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले हो चुके हैं। शिक्षकों को पुराने जिले से रिलीव करने और नये जिले में ज्वाइन करने की आखिरी तारीख पांच जून निर्धारित थी। इस तिथि से पहले ही जिले से दूसरे जिले को जाने वाले शिक्षक रिलीव हो गये और दूसरे जिले से आने वाले शिक्षक भी जिले में ज्वाइन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी ऑनलाइन आईडी, अंतिम वेतन प्रमाण पत्र (एलपीसी) और सर्विस बुक दूसरे जिले को ट्रांसफर नहीं हुई है। इसकी वजह से शिक्षक न तो छुट्टी ले पा रहे है...