लखनऊ, फरवरी 18 -- - परिवहन विभाग ने एनआईसी को पत्र लिखा लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन विभाग में प्रवर्तन अधिकारियों के ट्रांसफर के साथ ही उनकी आईडी को निष्क्रिय कर दिया जाएगा। नये जिले में जाने के बाद उनको नई आईडी पासवर्ड मिलेंगे। जिससे वो ऑनलाइन चालान कर सकेंगे। परिवहन विभाग ने एनआईसी को इस संबंध में पत्र लिखा है। परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों के कई टैब में लॉगिन मिले थे। इससे धांधली की संभावना हो सकती है। परिवहन विभाग में चालान की व्यवस्था ऑनलाइन करते हुए ई-चालान पोर्टल शुरू किया गया। ई-चालान करने के लिए प्रवर्तन अफसरों को विभाग की ओर से टैबलेट और आईडी पासवर्ड दिए गए। इस बीच जांच में आया कि कई अधिकारियों को दूसरे जिलों का प्रभार भी दिया गया था। ऐसे में इन अफसरों ने अपने मूल जिले के साथ ही प्रभार के जिले के टैब में भी लॉग इन कर लि...