बांदा, सितम्बर 29 -- बांदा,संवाददाता। राजकीय हाईस्कूल जखनी में तैनात शिक्षिका ने स्थानांतरण के नाम पर डीआईओएस पर एक लाख रुपये रिश्वत लेने और कार्यमुक्त करने के नाम पर प्रधानाचार्य द्वारा रुपये मांगने का आरोप लगाया है। आजाद अधिकार सेना ने साक्ष्यों के साथ मुख्य सचिव व डीजीपी से मामले की शिकायत की है। सहायक अध्यापिका आरती राजकीय हाईस्कूल जखनी में चार सालों से तैनात हैं। उन्होंने अपना तबादला मिर्जापुर कराने के लिए जून में आवेदन किया था। शिक्षिका का आरोप है कि डीआईओएस दिनेश कुमार ने वाट्सएप काल कर उन्हें सर्किट हाउस बुलवाया। यहां उन्होंने तबादले के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की। शिक्षिका का कहना है कि उन्होंने चार जून को 40 हजार, छह जून को 40 हजार और 20 अगस्त को 30 हजार रुपये नकद डीआईओएस को दिए। इसके बावजूद उनका तबादला नहीं हो सका। किसी त...