प्रयागराज, जून 13 -- सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 2025-26 सत्र में ऑनलाइन तबादले की कार्यवाही समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षक को शुक्रवार को पत्र लिखा है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून तक निर्धारित है। कॉलेज प्रबंधकों को आवेदन-पत्र अग्रसारित करने के लिए 17 जून तक की समय-सीमा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन संबंधी पोर्टल से स्पष्ट है कि कॉलेज प्रबंधक आवेदनकर्ताओं के आवेदन-पत्र बहुत धीमी गति से अग्रसारित कर रहे हैं। इसके कारण सभी आवेदन पत्रों पर निर्धारित समयावधि में संस्था स्तर से अग्रसारण की कार्यवाही करना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं दिख रहा। लिहाजा अग्रसारण की कार्यवाही समय सारिणी के तहत पूरी कराने के लिए कॉले...