प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्थानांतरण में हो रहे भ्रष्टाचार और विसंगतियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ ठकुराई गुट से जुड़े शिक्षकों ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। चिलचिलाती धूप में प्रदेशभर से आए शिक्षकों ने अपनी समस्या को मुखर होकर रखा। प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कहा कि एडेड कॉलेजों में सरल, सुगम और एनओसी रहित स्थानांतरण के लिए हमारा संगठन प्रतिबद्ध है। वर्तमान समय में गतिमान ऑनलाइन और ऑफलाइन स्थानांतरण की विसंगतियों को दूर कर आवेदन करने वाले सभी शिक्षकों की पत्रावली का निस्तारण किया जाना चाहिए। भविष्य में शिक्षकों के एनओसी रहित स्थानांतरण से सरकार म...