नैनीताल, जून 19 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने उत्तरकाशी डिग्री कॉलेज में कार्यरत प्राध्यापक दंपति को पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज से संबंद्ध करने समेत उनके खिलाफ की जा रही जांच कार्रवाई पर रोक लगाने के मामले पर गुरुवार को सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने अगली सुनवाई के लिए 7 जुलाई की तिथि नियत की है। पूर्व के आदेश पर गुरुवार को अनुसचिव की जगह पर उच्चशिक्षा विभाग के उप सचिव, प्राचार्य, प्रो. सुरेश चंद्र ममगाई और जांच अधिकारी कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए। कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि बिना शिकायत की जांच करके कैसे दंपति को स्थानांतरित कर दिया? कहा कि जो बातें वे कोर्ट को बता रहे हैं, उन्हें शपथपत्र में क्यों नहीं कहा गया। कोर्ट ने सभी बातों को शपथपत्र के माध्यम से पेश करने क...