प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी शनिवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर दूसरे दिन तबादला नीति का विरोध करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। धरने के दौरान नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि लखनऊ रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी रेलवे के नियमों को ताक पर रखकर कर्मचारियों का तबादला कर रहे हैं। तबादला नीति में सुधार नहीं होने पर कार्य बहिष्कार कर आंदोलन की चेतावनी संगठन की ओर से दी गई है। शनिवार को जंक्शन पर आंदोलन के समय संगठन के शाखा अध्यक्ष मोहम्मद शफीक, उपाध्यक्ष मोहम्मद अनीस, विनय मिश्रा, अजय, डीके पांडेय, सूरज प्रकाश, धीरज सिंह, अमित विश्वकर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...