बागपत, मई 25 -- बागपत जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एसपी सूरज कुमार राय ने 107 पुलिसकर्मियों की तैनाती 10 थानों पर की है। जिसके बाद पुलिस कर्मियों की कमी से जूझ रहे थानों ने राहत की सांस ली। बड़ौत कोतवाली पर सबसे अधिक 23 पुलिस कर्मियों को भेजा गया है। वफ्फ संसोधन बिल के बाद से बागपत पुलिस लाइन में एक माह से प्रतिदिन दंगा नियंत्रण ड्रिल, मॉल ड्रिल और प्रतिदिन परेड का आयोजन किया जा रहा था। इस कार्य में शामिल कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल को ट्रेंड किया गया, जिसके बाद जनपद के 10 थानों सहित स्वाट टीम ओर अभियोजन कार्यालय में पुलिस कर्मियों को भेजा गया है। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि बागपत कोतवाली पर 16 पुलिस कर्मी भेजे गए है। थाना सिंघावली अहीर को 7 पुलिस कर्मी मिले है। बिनौली थाने पर 10 पुलिस कर्मी, चांदीनगर थाने को 5 पुलिस कर्...