देहरादून, मई 1 -- पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने मांगी अनिवार्य तबादले में छूट देहरादून, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड ने तबादला एक्ट में आंदोलनकारी कर्मचारी और उनके आश्रितों को अनिवार्य तबादले में छूट दिए जाने की मांग की। मोर्चा की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली पर भी जोर दिया गया। लोनिवि भवन देहरादून में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा कि स्थानांतर एक्ट में उत्तराखंड आंदोलनकारी कार्मिकों को भी छूट मिलनी चाहिए। उत्तराखंड प्रदेश को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को अनिवार्य स्थानांतरण में छूट मिलनी चाहिए। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने कहा कि 12 अप्रैल से संगठन लगातार यूपीएस के विरोध में पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चला रहा ह...