मऊ, अक्टूबर 13 -- घोसी। काशी हिन्दू विश्व विद्यालय से तबला वादन में शोध करने वाले छात्र प्रज्ञानंद ने रविवार को पंडित ठाकुर दयाल स्मारक पंडित गिरिजा शंकर संगीत महाविद्यालय में प्रशिक्षुओं को तबले की बारीकियों के बारे में बताया। तबले के छहों घरानों में बोलों का निकास कैसे होता है, पूरब अंग और पश्चिम अंग के बाजों का निकास कैसे होता है बताया। इस दौरान राजीव चौबे, बलवंत सिंह, अब्दुल कादिर, प्रशिक्षु पुष्पराज सिंह, आदर्श भारद्वाज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...