प्रयागराज, जुलाई 18 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगीत एवं प्रदर्शन कला विभाग में शुक्रवार को पं. सामता प्रसाद मिश्र और पं. कुमार लाल मिश्र की स्मृति में संगीत समारोह का आयोजन हुआ। पहली प्रस्तुति तबला वादन थी, जिसमें डॉ. गिरधर गोपाल मिश्र ने विभिन्न घरानों के कायदे, परन और लग्गी-लड़ी प्रस्तुत की। हारमोनियम पर संगत सोमी मिश्र ने की। दूसरी प्रस्तुति शोधार्थी शिव शंकर मिश्र की रही। उन्होंने शास्त्रीय बंदिशों के साथ कजरी की प्रस्तुति दी। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा खुशी साहू ने 'झनक झनक पायल बाजे और 'एक राधा एक मीरा पर नृत्य की प्रस्तुति से मन मोह लिया। प्रो. रेनू जौहरी, विभागाध्यक्ष प्रो. पं. प्रेम कुमार मल्लिक, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. विशाल जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...