उन्नाव, मई 20 -- उन्नाव, संवाददाता। 24 घंटे के दौरान जिले के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बावजूद सोमवार को जेठ की दुपहरी ने खूब तल्खी दिखाई। आसमान से आग की तरह बरसती धूप और गर्म हवाओं ने जनजीवन को झुलसा दिया। सड़कों पर सन्नाटा ऐसा नजर आया कि मानों जून आ गया हो। रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री से एक डिग्री कम होकर 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया लेकिन चिलचिलाती धूप ने छक्के छुड़ा दिए। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विशेषज्ञ कहते है कि आने वाले एक दिनों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है पर गर्मी से निजात नही मिलेगी। तपिश के साथ अब उमस भी बेहाल करती रहेगी। ज्येष्ठ माह में गर्मी के तेवर दिनों दिन चढ़ते है। लेकिन इस बार शुरुआती दिनों से ही गर्मी ने रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया। नतीजन पारा 43 ...