बांदा, मई 22 -- बांदा। संवाददाता गर्मी से जहां शहर तप रहा है। वहीं, लड़खड़खाई बिजली आपूर्ति व्यवस्था शहरियों को तड़पा रही है। इससे लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। मंगलवार रात 12 बजे कालूकुआं में लो-वोल्टेज समस्या की शिकायत की गई। कुछ ही देर में क्योटरा रेलवे फाटक के पास एक फेस गुल हो गया। रात साढ़े 12 बजे इंदिरानगर में भी अंधेरा हो गया। भोर चार बजे से पहले महेश्वरी देवी फीडर से जुड़े इलाकों की बिजली गुल हो गई। दोपहर में टेलीफोन फीडर शटडाउन लिया गया। काफी देर बाद बिजली आई। ऐसे ही शहर के सभी मोहल्लों में रह रहकर बिजली आती-जाती रही। बेपटरी बिजली आपूर्ति को लेकर आक्रोशित लोग विभाग के अफसरों को कोसते नजर आए। अधिकतम 43 और न्यूनतम 28.5 डिग्री पारा रिकार्ड बांदा कृषि एंव प्रौद्योगिकी विवि में मौसम विभाग प्रभारी डॉ. दिनेश शाह न...