बांदा, जनवरी 19 -- बांदा, संवाददाता। शहर में हनुमंत कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं का तांता विभिन्न मार्गों में शाम चार बजे तक लगा रहा। पांडाल दोपहर में ही खचाखच भर गया था। कथा मंच पर बागेश्वरधाम के महंत के आते ही श्रद्धालु जयकारा लगाने लगे। उन्हें शांत करते हुए चौथे दिन की कथा का प्रारंभ किया। सोमवार को मवई बाइपास में आयोजित कथा मंच में पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक घंटे देर से पहुंचे। उनके आने से पहले स्टेज पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। उन्होंने लेट आने पर कहा- आई एम वेरी वेरी सॉरी...पंडाल से सड़क तक बागेश्वर के पागल खड़े हैं। भीड़ के चलते पुलिस मुझे दूसरे रास्ते से लाई है। इसलिए लेट हो गया हूं। कहा कि मेरी 20 रुपए की चप्पल खरीदने की औकात नहीं थी। मेरे पिता जी के पास टूटी साइकिल थी। मां फटी साड़ी धागे से सिल कर पहनती थीं। हम लोग तीन-तीन ...