आगरा, सितम्बर 23 -- शारीदय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को माता जगत जननी के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने उपवास रखा। मंदिरों में पहुंचकर माता का जलाभिषेक किया। शहर से लेकर कस्बों तक देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। शांतापुरी कालोनी स्थित काली मंदिर पर सुबह हवन हुआ शाम को महिलाओं ने माता के छंद गाए। जगत जननी की जय जयकार के स्वर गूंजते रहे। तप, त्याग, संयम और सदाचार की देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा के लिए सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। शहर के ठंडी सड़क स्थित माता चामुंडा देवी के दरबार में भक्तों की कतारे लगी रही। श्रद्धालुओं ने माता की पूजा अर्चना की। माता से तप, त्याग, संयम और सदाचार में वृद्धि मांगी। देवी मंत्रों से वातावरण गूंजता रहा। पथवारी मंदिर, शीतला माता मंदिर...