शामली, फरवरी 14 -- श्री श्री मज्जिनेन्द्र मुनिसुव्रतनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति शामली एवं श्री 1008 पार्श्वनाथ अतिशय दिगंबर जैन मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में चौथे दिन तप कल्याणक की पूजा अर्चना की गई। जिसमें कल्याण विधि विधान, शांतिनाथ भगवान का पाठ विधि विधान से कराया। सभी इंद्र इंद्राणिया ने अष्ट द्रव्यों से पूजा अर्चना की। गुरूवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में आयोजित पंचकल्याण महोत्सव में प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख राय, सह प्रतिष्ठाचार्य संदीप जैन, सजल ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। इस दौरान जयमाला की गई। इसमें भक्ति के साथ सभी इंद्र इंद्राणियां झूमने नाचने लगे। जिना और तीर्थंकर मुनिसुव्रतनाथ बालक बाल क्रियाएं की। बालकों के साथ नाटकीय शानदार मंचन किया गया। जिसमें सोधर्म इंद्र आशीष जैन, रेखा जैन, कुब...