बदायूं, अक्टूबर 27 -- सदर विधानसभा के ग्राम घोसपुर के प्रसिद्ध तपोसिद्ध मंदिर को पर्यटक के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए शासन ने डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि भी मंजूर की है l मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी राकेश कुमार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया l जल्द ही इस पर्यटक स्थल पर काम शुरू हो जाएगा l पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने को लेकर स्थानीय लोगो ने विधायक और पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रति आभार भी व्यक्त किया है l बदायूं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घोषपुर में स्थित तपोसिद्ध बाबा की मणि का प्राचीन मंदिर है l बड़ी संख्या में लोग यहां पूजा अर्चना को पहुंचते हैं l मान्यता है कि जो भी यहां आता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती ...