देवघर, जनवरी 16 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना पुलिस ने शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था के तहत तपोवन मेला क्षेत्र से कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को आशंका है कि हिरासत में लिए गए लोगों के पास या उसके दोस्त के पास अवैध हथियार हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, तपोवन मेला में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद कुंडा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए सभी संदिग्ध सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेला के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियार के साथ मेला क्षेत्र में घूम रहे हैं, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया और संदिग्धों को पकड़कर हिरासत में लिया। लेकिन कुछ ल...