देवघर, जनवरी 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन के समीप गुरुवार शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवक घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। घायलों की पहचान कुंडा थाना क्षेत्र के बंधा निवासी निष्कर्ष झा और अमन भगत के रूप में हुई है। घटना के संबंध में निष्कर्ष झा ने बताया कि वह अपने दोस्त अमन भगत के साथ तपोवन मेला देखने गया था। मेला देखकर लौटने के दौरान पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता...