देवघर, अक्टूबर 27 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मामला तपोवन रोड, ब्रह्मपुर चरकी पहाड़ी गोरा जोरिया के पास का है, जहां चोरों ने एक सूने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली। पीड़ित आयुष कुमार, पिता त्रिभुवन नारायण सिन्हा ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में जिक्र है कि परिवार के साथ देवघर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान 25 अक्टूबर 2025 की रात करीब 1:30 बजे उनके घर में चोरी की घटना हुई। यह भी जिक्र है कि चोरी की सूचना उनके मौसेरे भाई और पड़ोसियों ने फोन पर दी। बताया गया कि उनके घर का मुख्य दरवाज़ा टूटा हुआ है। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलने पर वह तत्काल देवघर लौटे तो देखा कि टीवी (एलजी कंपनी), पंखा, सेट-टॉप बॉक्स, स्कू...