देवघर, अगस्त 26 -- देवघर प्रतिनिधि देवघर में बदमाशों ने अब लूट व छिनतई का नया तरीका ढूंढ लिया है। अब बदमाश दिनदहाड़े डिजिटल तरीके से छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं। कुंडा थाना क्षेत्र के तपोवन के पास एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बदमाशों द्वारा जबरन 30 हजार ट्रांसफर करा लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में बताया गया कि नगर थाना के सलौनाटांड़ मोहल्ला निवासी राजकुमार महथा एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करता है। वह क्षेत्र में काम करने के लिए गया था। उसी दौरान तपोवन के पास कुछ युवकों ने रास्ता रोक लिया। बदमाश पैसे की मांग करने लगे। जब उसने कहा कि उसके पास कैश नहीं है तो उनलोगों ने जबरन मोबाइल निकलवाया और उससे यूपीआइ के माध्यम से 30 हजार रुपए एक खाते में ट्रांसफर करा लिया। उसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले। ...