हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। श्री गायत्री तपोभूमि प्रांगण की कथा स्थल पर जन्मदिन पार्टी के बहाने अश्लील नृत्य कराने के मामले में पुलिस ने हिंदू संगठनों की तहरीर पर कार्यक्रम के आयोजक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। शनिवार को हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करने का दबाव बनाते हुए कार्यवाही की मांग की। थानाध्यक्ष ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बीती 25 दिसंबर की रात कस्बे के सेवानिवृत्त शिक्षक बद्री प्रसाद गुप्ता ने अपने नाती के जन्मदिन पर भव्य पार्टी का आयोजन श्री तपोभूमि प्रांगण में किया था। रात आठ बजे केक काटने के बाद लखनऊ से आए आर्केस्ट्रा कलाकारों ने मंच पर अश्लील नृत्य करना शुरू कर दिया। इसकी भनक हिंदू संगठनों को लग गई। जिन्होंने मौके पर जाकर विरोध जताते हुए पुलिस को बुला...