भभुआ, मई 15 -- कोई शादी व तिलक समारोह में भाग लेने जा रहा था तो कोई बाजार कर घर चौक पर अक्सर लगता है जाम, छात्र, महिला, कर्मी, ग्रामीण होते हैं परेशान (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर स्थित मुंडेश्वरी गेट चौक के पास सड़क पर गुरुवार को वाहनों का जाम लग गया। इस जाम में बाजार कर घर लौटने, शादी व तिलक समारोह में जाने, स्कूल से घर जानेवाले बच्चे, विभिन्न दफ्तरों में काम कराने आए व जिला मुख्यालय जानेवाले लोग फंसे रहे। कोई बच्चों को लेकर जा रहा था, तो कोई परिवार के साथ। इसी पथ को पार कर श्रद्धालु मुंडेश्वरी धाम में दर्शन-पूजन करने भी जाते हैं। जाम में फंसने के कारण लोग निर्धारित स्थानों पर विलंब से पहुंच रहे हैं। शाम में बारातियों के वाहन भी फंस जाते हैं। जाम में फंसे योगेश कुमार व ममता देवी ने बताया कि वह बच्चों के साथ ...