खगडि़या, अप्रैल 27 -- तपिश भरी गर्मी में पानी के लिए भटक रहे मरीज व परिजन ोज तीन की लीड: तपिश भरी गर्मी में पानी के लिए भटक रहे मरीज व परिजन हाल सदर अस्पताल का, नल के पानी पीने को विवश हैं मरीज के परिजन सदर अस्पताल परिसर में नहीं है एक भी चापाकल, अधिकारी उदासीन खगड़िया, नगर संवाददाता सुदूर देहात से अपनी बीमारी के इलाज कराने के लिए मरीज सदर अस्पताल आते हैं, लेकिन इस तपिशभरी गर्मी में प्यास लगने पर भटकना पड़ता है। क्यांिेक सदर अस्पताल में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तक नहीं है। ऐसे में मरीजों की हो रही परेशानी को लेकर किसी भी प्रकार की पहल नहंी की जा रही है। जिसके कारण मरीजों में आक्रोश पनप रहा है। बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में शुद्ध पेयजल को लेकर कहीं भी कोई मशीन नहीं लगी हुई है। ऐसे में सदर अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों को अगर पानी पीन...