भभुआ, मई 12 -- बंदर, लंगूर, सियार, जंगली बिल्ली, खरगोश पहुंचने लगे गांव की ओर जंगल से आए लंगूर व बंदर के आतंक से आमजन होने लगे हैं परेशान (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। तपिश बढ़ने से शुकुल मड़इया पहाड़ी की ओर से पानी की तलाश में जंगली जानवर गांवों की ओर आने लगे हैं। जंगल की ओर से आनेवाले जानवरों में बंदर, लंगूर, सियार, जंगली बिल्ली, खरगोश आदि शामिल हैं। अन्य जानवर तो पानी पीकर गांव से दूर चले जा रहे हैं, पर लंगूर व बंदर उत्पात मचा रहे हैं, जिससे आमजन सहमे रह रहे हैं। ग्रामीण नागेंद्र दूबे और रामबचन साह ने बताया कि यह जानवर हर वर्ष गर्मी के मौसम में पानी की तलाश में आते हैं। घरों की छत पर पंक्षी भी ज्यादा दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि बंदर व लंगूर खाने-पीने की चीज की तलाश में छत के अलावा कमरों में घुस जा रहे हैं। वह किचेन में घुसकर रोटी, ...