पीलीभीत, अप्रैल 26 -- बढ़ती ही जा रहे गर्मी के तवेरों से आम जनता अप्रैल माह में ही हलकान होने लगी है। आलम यह है कि सुबह दस बजने से पहले ही गरम हवाएं हलक सुखा दे रहीं है। स्कूलों का समय जरूर प्रशासन की तरफ से बदला गया पर अपराहन साढे बारह बजे ही भयंकर धूप नौनिहालों के चेहरे की चमक चुरा ले रही है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.9 और न्यूनतम 22.7 डिग्री दर्ज किया गया। तराई में अप्रैल माह में ही चालीस डिग्री तापमान की तरफ बढ़ रहा गरमी का सूचकांक आगामी माह के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि तराई जैसी नमी युक्त जगह पर जब अप्रैल माह में तापपमान 39 छू रहा है तो मई और जून माह तो अभी बाकी है। यही नहीं नौतपा भी इस बार कसर बाकी नहीं रखेगा। आलम यह है कि सुबह दस बजे से पहले ही तपिश भरी धूप हर किसी को छांव या फिर घरों में दुबकने को मजबू...