अयोध्या, जून 13 -- अयोध्या। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ की रोडवेज के यात्रियों का साधारण बसों से सफर कष्टकारी हो गया है। अयोध्या डिपो परिसर एवं बाहर घंटों बसें खड़ी करके सवारी भरने वाले बसों की सीटें और छत गरम हो जा रही है। इसलिए यात्रियों को गर्मी में सफर में पसीने छूट रहे हैं, हालांकि परिसर में यात्रियों के लिए पेयजल की सुविधा है और वेटिंग हाल में पंखे भी लगे हैं, लेकिन गर्मी में पंखे गरम हवा फेंक रहे हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा रहा है। अयोध्या के अलाव अन्य डिपो की बसें परिसर में खड़ी करके बाहर से ही सवारियां बैठाकर गंतव्य को रवाना हो जा रही है। इसलिए यात्रियों को रामपथ पर ही सफर के लिए बसों का इंतजार करना मजबूरी है और रामपथ पर पेड़ की छांव और बैठने की सुविधा न होने से यात्री धूप में खड़े होकर बसों का इं...