देहरादून, अप्रैल 26 -- तपस्या शास्त्रीय नृत्य अकादमी ने अपना 15 वां स्थापना दिवस शास्त्रीय नृत्य व गायन की सुमधुर प्रस्तुति के साथ मनाया। नेशविला रोड स्थित अकादमी में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मृदंगवादक और एनएसडी के संगीत विभाग प्रमुख पी वेट्री भूपति ने नटराज की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर और रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में अकादमी छात्रों ने परम्परागत नमस्कार नृत्य, गणेश वंदना, मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। समाजसेवी जगदीश बावला ने डॉ.माया सक्सेना और डॉ.अमरदीप को हिमालय पर्यावरण सोसाइटी की ओर से उत्तराखंड गौरव सम्मान भेंट किया। मौके पर रश्मि चौहान, विश्वेन्दु चौहान, अकादमी निदेशक गुरु डॉ.माया सक्सेना, कार्यक्रम संयोजक डॉ.अमरदीप, अरमान कृष्ण सक्सेना, छाया वेदिका, चंद आहूजा, स्वीटी आहूजा, निशा मारकंडे, दक्ष भूपति, राकेश वर्मा, एसके...