संभल, मई 30 -- श्रीकल्कि पधारो धरती पर श्रृंखला के तहत शिव गोरख मंदिर समिति द्वारा आयोजित समिति कैंप कार्यालय पंजू सराय स्थित योगेश्वर गोरखनाथ का 45वां दस दिवसीय महातपा का शुभारम्भ किया गया। जिसमें समिति की सभी इकाईयों ने भाग लिया। इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु पंडित राधेश्याम श्रीमाली ने कहा की महातपा में वार के आधार पर नवग्रह पूजन और ग्रह दान के साथ यज्ञ,योग,तर्पण,ध्यान, जाप,सेवा दान सत्कर्म आदि प्रत्येक साधक साधिका को निरंतर दस दिनों तक करने होते हैं। उन्होने कहा कि ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष एकम प्रतिपदा से ज्येष्ठ सुदी दशमी तक महातपा होती श्रीमाली ने कहा कि महातपा अग्नि मे साधक के तन मन के विकार सहज भाव ही स्वाहा हो जाते हैं। दस दिन साधना करने से देह में स्थित शक्ति केन्द्रों का ज्ञान तो होता ही है। साथ ही मनोवांक्षित फलों की प्राप्ति भी...