रुडकी, जुलाई 13 -- कांवड़ मेला शुरू होते ही कस्बे व आसपास के क्षेत्र में बम बम भोले के जयकारे लगने शुरू हो गए हैं। तेज धूप के बावजूद शिवभक्तों का जोश कम नहीं हो रहा है। कांवड़ मेले के चलते शिव भक्तों की बढ़ी भीड़ के कारण हरिद्वार को जोड़ने वालों मार्गों के साथ ही मुख्य बाजारों, सड़कों से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। शिव भक्त गंगाजल लेकर चलने वालों ने अपनी व्यवस्था मानों अपने आप संभाल ली है। मसलन कांवड़िए सीटी व तेज आवाज वाले भोंपू बजाकर अपना रास्ता अपने आप साफ करते हुए बम भोले बम भोले करते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं। शिव भक्त इस तपती गर्मी में भी बम बम करते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं। जिसको देखने के लिए कस्बे वह आसपास के लोगों की भीड़ भी लगी रहती है। स्थानीय लोगों द्वार कई स्थानों पर शिवभक्तों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जा रहा है।

हिंदी ...