संतकबीरनगर, मई 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। तेज धूप में यात्रियों कोखउ़े होकर बस का इंतजार करना पड़ रहा है। यात्रियों की सुविधाओं को लेकर परिवहन निगम गंभीर नहीं है। हालत यह है कि जिला बनने के बाद भी अब तक बस डिपो की स्थापना नहीं हो सकी है। यात्रियों को मेंहदावल बाईपास चौराहे पर सड़क के किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। यात्रियों के बैठने की कोई व्यवस्था है और न ही शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं। वर्ष 1997 में संतकबीरनगर जिले का गठन हुआ था। तभी से परिवहन निगम डिपो के लिए जमीन की तलाश कर रहा है। तहसील क्षेत्र के मीरगंज में सरकारी जमीन की तलाश की गई। यहां पर बीते वर्ष प्रशासन ने अतिक्रमण को हटवाया भी।उस दौरान लोगों को उम्मीद हुई कि अब तो जिले को बस डिपों मिल जाएगा। लेकिन वह सब हवाई साबित हुआ। बस डिपो न होने से इस तेजधूप में ...