भागलपुर, जुलाई 24 -- सुल्तानगंज (भागलपुर), निज संवाददाता। श्रावणी मेला में अजगैवीनाथ धाम में बोल बम की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही है। कांवरिया कड़ी धूप के बावजूद उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर अपनी धार्मिक यात्रा पर बढ़ रहे हैं। प्रखंड नियंत्रण कक्ष के अनुसार बुधवार को 673 डाक बम रवाना हुए। इनमें 667 पुरुष और छह महिलाएं शामिल थीं। मंगलवार की शाम चार बजे से बुधवार शाम चार बजे तक 1,06,848 सामान्य बमों ने यात्रा की। उधर, गंगा का जलस्तर धीमी गति से बढ़ रही है। नमामि गंगे घाट से कांवरिया जल लेकर अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं, लेकिन तपती सड़कों पर नंगे पांव चलने में उन्हें कठिनाई हो रही है। नगर परिषद ने सड़कों पर सफेद पेंट, कालीन बिछाने और टैंकर से पानी छिड़ककर कृत्रिम वर्षा की व्यवस्था की है, लेकिन सफेद पेंट कई जगह उखड़ गया है और सड़कें अभी भी तप र...