जयपुर, अप्रैल 30 -- राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को कई हिस्सों में 'हीटवेव' का रेड अलर्ट जारी किया। तेज धूप और लू के चलते दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और गर्मी से बचाव के लिए लोग घरों में दुबके रहे। जयपुर, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर और जैसलमेर जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया। वहीं, कई स्थानों पर पारा 46 डिग्री तक पहुंचा, जिससे गर्म हवाओं के साथ उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को दिन में बाहर न निकलने, पर्याप्त पानी पीने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। यह भी पढ़ें- अहमदाबाद मे...