जयपुर, अप्रैल 27 -- राजस्थान इन दिनों जैसे अंगारों पर चल रहा है। सूरज ने पूरे प्रदेश को तंदूर बना दिया है। जयपुर से लेकर जैसलमेर तक हर कोई गर्मी से बेहाल है। दिन के समय सड़कें वीरान हैं और लोग घरों में कैद हो गए हैं। पारा 45 डिग्री के पार जाकर जैसे चुनौती दे रहा हो -"हिम्मत है तो बाहर आओ!" मौसम विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि अगले तीन दिन तक कोई रहम नहीं मिलने वाला। गर्म लू के थपेड़े और धधकती धूप लोगों की हालत और पतली करने वाली है। दोपहर के वक्त बाहर निकलना सीधे-सीधे सेहत से खिलवाड़ करने जैसा होगा। डॉक्टरों की सलाह है - खूब पानी पिएं, हल्के कपड़े पहनें और धूप से बचें, वरना लू लगने का खतरा सिर पर मंडरा रहा है। लेकिन ठहरिए... इस तपती परीक्षा के बाद मौसम कुछ मीठी राहत भी देने वाला है। तीन दिन बाद राजस्थान में आंधियों और बारिश की धमाकेदार एंट्र...